मेरठ. मेरठ में गुरुवार सुबह बदमाशों ने रोहटा रोड पर एटीएम मशीन पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने एटीएम मशीन को पहले कटर से काटा और फिर 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। एटीएम में लूटपाट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के अनुसार रोहटा रोड स्थित गगन एनक्लेव के पास एसबीआई का एटीएम है। बदमाश एटीएम मशीन को कटर से काटकर 10 लाख रुपए ले गए है। इसकी जानकारी लगने पर एसपी सिटी विनीत भटनागर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

एसपी सिटी का कहना है कि सुबह 3:30 बजे के आसपास एटीएम मशीन में पहले आग लगाई गई और फिर कटर से काटकर उसमें से पैसे उड़ा लिए गए। इस घटना की जानकारी बैंक के कर्मचारियों को सुबह ही पता चल गई थी।

इसके बावजूद बैंक के अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा। घटना सुबह 3:30 बजे की है और बैंक में दोपहर में 2:30 बजे इसकी सूचना दी। पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है।