लंदन: कई लोग अपने पालतू जानवर से बहुत प्यार करते हैं. वो उनकी सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा रुपये खर्च करने के लिए भी तैयार रहते हैं. कुछ लोग अपने पालतू को छुट्टियों पर ले जाते हैं तो कोई उनके लिए सोने की चेन खरीदता है. लेकिन यूनाइटेड किंगडम के एसेक्स से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अगर एक पालतू कुत्ते की नसबंदी जल्द से जल्द नहीं करवाई गई तो उसकी जान चली जाएगी. इस कुत्ते को दुनिया का सबसे ठरकी कुत्ता कहा जा रहा है.
बता दें कि इस अजीबोगरीब मामले के बारे में जानकर सभी हैरान हैं. दरअसल ये कुत्ता किसी भी हिलती चीज को देखकर आकर्षित हो जाता है और उससे अपने शरीर को रगड़ने लगता है. कई बार तो ऐसा हुआ कि नुकीली या धारदार चीजों से रगड़ खाने के कारण कुत्ते के शरीर से खून निकलने लगा. इससे परेशान होकर जब महिला डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने कहा कि कुत्ते की नसबंदी करनी जरूरी है वरना उसकी जान जा सकती है.
पालतू कुत्ते की मालकिन कॉर्टनी स्मिथ ने बताया कि उनके कुत्ते को फर्क नहीं पड़ता कि हिलती हुई चीज जिंदा है या नहीं. वो बस अपना शरीर रगड़ने लगता है. इसकी वजह से वो कई बार घायल हो गया.
उन्होंने आगे कहा कि पालतू कुत्ते की हालत देखकर वो बहुत परेशान हैं. पालतू कुत्ते की नसबंदी करवाने के लिए उनके पास रुपये नहीं हैं. कुत्ते की नसबंदी के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये चाहिए. इसके लिए वो ऑनलाइन फंड जमा कर रही हैं. कई लोग कॉर्टनी की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रुपये इकट्ठा हो जाएंगे और कुत्ते की नसबंदी हो जाएगी.