मुंबई के वर्सोवा इलाके की रहने वाली एक महिला को अपनी नौकरानी के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला पर यह आरोप भी है कि उसने अपनी नाबालिग नौकरानी के जबरन कपड़े उतारे और मारपीट कर उसका वीडियो बनाया। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है और वर्सोवा में अकेले ही रहती है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि महिला को पता था कि जिस लड़की को वह काम पर रख रही है वह नाबालिग है, इसके बावजूद उसने लड़की को काम पर रखा। पीड़िता के अनुसार वह चार महीने से आरोपी महिला के घर में काम कर रही थी। आरोपी महिला ने इससे पहले भी कई बार काम ठीक से न करने को लेकर पीड़िता के साथ मारपीट की थी और उसे प्रताड़ित भी किया था।
काम करने में हुई देर तो मारा पीटा और की अभद्रता
पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि बीते सोमवार की रात को मुझे काम पूरा करने में कुछ देर हो गई थी। इसे लेकर मेरे साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया फिर वीडियो बनाई गई और तस्वीरें खींची गईं। पीड़िता के घरवालों को इस पूरे मामले की जानकारी तब हुई जब पीड़िता की बहन ने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे।
बहन ने देखे चोट के निशान तो सामने आई पूरी बात
इसके बाद उसके घर वाले पीड़िता को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई महिला एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।