अलीगढ़| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास ने अपनी बहू को घर के किचन में पटक-पटककर पीटा. इस घटना का बेटे ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. हालांकि दोनों ही पक्षों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की. हालांकि वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की तस्दीक कर सास ससुर को धारा 151 के तहत शांति भंग में पाबंद कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, डोरी नगर इलाके में भूप प्रकाश व उनकी पत्नी और बेटा-बहू साथ रहते हैं. बेटे की शादी कई वर्ष पहले हुई थी. उसके तीन बेटियां हैं. भूप प्रकाश का बेटा कोई स्थाई काम नहीं करता, इसलिए घर में आए दिन झगड़ा होता रहता है.

आरोप है कि बहू ने पहले सास के साथ मारपीट की थी. अब सास ने बहू के साथ मारपीट कर दी. इसका वीडियो बेटे ने बनाकर वायरल कर दिया. सास-बहू दोनों एक दूसरे पर कोई ना कोई आरोप लगाती रहती हैं. बहू का आरोप था कि उसके तीन बेटियां हैं, कोई बेटा नहीं है, इसको लेकर सास लगातार उसे ताने मारती रहती है, झगड़ा करती रहती है.

गांधी पार्क थाने के SHO रविंद्र कुमार दुबे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सास रानी देवी व ससुर भूप सिंह के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की है.

इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत थाने में नहीं की गई. इसलिए पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए धारा 151 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की है. यह परिवार का आपसी मामला है.

जानकारी यह भी हुई है कि पहले से घर में विवाद चल रहा है, क्योंकि लड़के के पास कोई स्थाई नौकरी नहीं है. सास ससुर का कहना है कि उनकी बहू चाहती है कि मकान बेटे या बच्चों के नाम कर दिया जाए. सास-ससुर का एक ही बेटा है.