शाहजहांपुर। रविवार को शादी करने के बाद स्टाफ नर्स रेखा शर्मा सोमवार को अपना फर्ज निभाने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंच गईं। उनकी ड्यूटी एलटू आइसोलेशन वार्ड में है। स्टाफ नर्स का मानना है कि छुट्टी फिर कभी भी ले लेंगे, मगर यह वक्त कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा का है। स्टाफ कम है और संकट बड़ा।

सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली रेखा शर्मा नवंबर 2020 से राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स हैं। रेखा पिछले साल शुरू हुए कोरोना संक्रमण के बाद से लगातार अब तक एलटू आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर अपना फर्ज निभा रहीं हैं। गत वर्ष रेखा कोविड पॉजिटिव भी हो गईं थीं, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही काम पर लौट आईं थीं। रविवार को रेखा की शादी स्टाफ नर्स जयवीर के साथ पीलीभीत के दूदिया मंदिर में हुई।

इस विवाह समारोह में भी कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया। दोनों परिवारों के कुछ ही सदस्य और दोस्त शामिल हुए। रेखा की ससुराल कन्नौज में है। शादी के दूसरे ही दिन यानी सोमवार को रेखा ड्यूटी के निर्धारित समय में एलटू आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी निभाने पहुंच गईं। वार्ड में रेखा को देखकर स्टाफ भी हैरान था। रेखा शर्मा का मानना है कि स्वास्थ्यकर्मी होना जिम्मेदारी का काम है।

कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों पर काम का भारी बोझ है। साथ ही स्टाफ की कमी का संकट भी है। ऐसे में कर्मचारी का छुट्टी पर जाना व्यवस्था को कमजोर करना होगा। कोरोना के समय में सभी को सामूहिक प्रयास कर इस संकट से निकलना होगा। इसी भावना के साथ वह ड्यूटी पर हैं।