नई दिल्ली: पूजा हेगड़े साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं. उनके वीडियोज अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में पूजा हेगड़े मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी के सामने पोज देती दिख रही हैं लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसके खूब चर्चे हो रहे हैं.

फैन ने कर दी ऐसी हरकत
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजा हेगड़े फोटोग्राफर्स के सामने पोज देकर खूब फोटोज क्लिक करवाती हैं. तभी एक फैन उनके पास आकर सेल्फी लेने लगता है. पूजा भी मुस्कुराते हुए सेल्फी खिंचवाती हैं और अपनी कार की तरफ जाने लगती हैं. तभी फैन उनके साथ और सेल्फी लेने के लिए कहता है लेकिन वह मना कर देती हैं. फैन भी पूजा के पीछे-पीछे जाने लगता है तभी फोटोग्राफर्स शख्स पर चिल्लाने लगते हैं. इसके बाद वह चला जाता है. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है

यूजर्स ने जमकर लिए मजे
पूजा हेगड़े के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एक फोटो क्या दे दी ये तो पीछे ही पड़ गया. दूसरे ने कमेंट किया, लगता है पहली फोटो में ब्यूटी मोड ऑन करना भूल गया था बेचारा. किसी ने कमेंट किया, लो कैमरा क्वालिटी में सब बुरे ही लगते हैं. इस तरह यूजर्स शख्स के मजे ले रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने कहना है कि पूजा हेगड़े बहुत भाव खा रही हैं. उसे एक और सेल्फी दे देती तो उनका क्या चला जाता.

इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
गौरतलब है कि पूजा हेगड़े की नई फिल्म ‘राधे श्याम’ पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने सुपरस्टार प्रभास के साथ काम किया है. हालांकि, बड़े बजट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. बता दें कि पूजा हेगड़े ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन ये फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई. इस मूवी का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था.