मेरठ| मेरठ में मेडिकल कालेज के सामने स्थित ढाबा के खाने में सांप का बच्चा निकलने पर ग्राहकों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने कहा कि घर ले जाकर खाना खोला गया तो सांप का बच्चा मिलने पर खाने को फेंक दिया गया।

जागृति विहार के रहने वाले छोटू ने बताया कि मेडिकल कालेज के सामने स्थित ढाबे से मंगलवार को खाना घर ले गया था। खाना खोलकर देखा तो सांप का बच्चा निकल गया। उसके बाद खाने की वीडियो बनाकर फेंक दिया गया। यह शिकायत लेकर बुधवार को ढाबा स्वामी के पास लेकर पहुंचे, लेक‍िन उसने यह स्वीकार करने से मना कर दिया।

उसका कहना था कि खाना ढाबे पर मौजूद अन्य लोगों ने भी खाया था। उसके बाद ग्राहक ने अपने साथियों संग मिलकर हंगामा कर दिया। उसके बाद मेडिकल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर दिया। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि मामले को शांत कर दिया है। कोई भी लिखित तहरीर नहीं दी गई।