नई दिल्ली. दुनियाभर में कई प्रकार के सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से कुछ बेहद ही खतरनाक साबित होते हैं, जो इंसान से लेकर जानवरों तक हर किसी का कुछ ही सेकंड्स में काम तमाम कर सकते हैं. बावजूद इसके लोग सांपों को छेड़ते और उनसे पंगा लेते नजर आते हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियोज आये दिन सामने आते रहते हैं, जिनमें कई लोग सांप के साथ खेलने के चक्कर में अपनी ही जान जोखिम में डालते नजर आते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये हैं, जिसमें सांप एक शक्स को तंग करने पर ऐसा सबक सीखाता है, जिसे शायद वो जिंदगी
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स भयानक काले रंग के सांप को लगातार तंग कर रहा है, इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपकी धड़कनें भी तेज हो जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे, एक शख्स सांप को बार-बार छेड़ रहा है, कभी वो सांप को हाथ से पकड़ने की कोशिश कर रहा है, तो कभी उसे यहां-वहां कर रहा है, जिसके चलते सांप का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है और आखिर में गुस्से से तिलमिलाता सांप तंग करने वाले शख्स पर जोरदार हमला कर देता है.
सांप के हमले से शख्स के हाथ से खून बहने लगता है. इस वीडियो को देखकर लोग ये बात तो समझ ही गए होंगे कि, बेवजह किसी भी जीव-जंतु को छेड़ने का अंजाम क्या हो सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को world_of_snakes नाम के अकाउंट से 20 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. इस वीडियो को अब तक 39 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.