अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में जमुनी तहजीब की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. जहां भगवाधारी साधु की एक मुस्लिम रिक्‍शेवाला मदद कर रहा है. दोनों की फोटो इलाके में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. यह फोटो ऐसे में वायरल हुई है जब कुछ लोग देश में हिंदू- मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर रहे हैं. ऐसे में तस्वीर राहत देने का काम कर रही है.

दरअसल अयोध्या में दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी निर्भरता की ये एक झलक भर है. एक मुस्लिम रिक्शा चालक एक हिंदू साधू की मदद कर रहा है. दोनों चेहरों पर मोहब्बत वाली मुस्कान देखी जा सकती है. हिंदू साधु एक मुसलमान की सेवा लेने में नहीं हिचकिचा रहे और मुसलमान एक भगवाधारी साधु की सेवा करके खुश हो रहा है. हिंदुत्व के केंद्र अयोध्या जिसे ‘गंगा-जमुनी तहज़ीब’ की भूमि भी कहा जाता है.

हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंधों का संदेश देने वाली यह तस्वीर अपनी सांप्रदायिक सौहार्द की निर्मलता बयां कर रही है. सोशल मीडिया में वायरल हो रही है फोटो लोगों तक पहुंच रही है और लोग तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं वायरल हो रही है फोटो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रही है. जहां लोग एक दूसरे के मन में जहर घोलने काम करते हैं, वही वायरल हो रही है तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रही है और तारीफ भी हो रही है.