लखनऊ. अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको बता दे रेलवे ने कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ऐशबाग जंक्शन और बस्ती रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक से चलने वाली कई गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है.
जिसमें मुख्य रुप से 6 अगस्त को ऐशबाग जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19038 (अवध एक्सप्रेस), 22538 (कुशीनगर सुपरफास्ट), 12511 (राप्ती सागर एक्सप्रेस) और 02576 (गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल) प्लेटफॉर्म संख्या एक के स्थान पर तीन से चलाई जाएंगी. वहीं 6 अगस्त को ऐशबाग जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 19037 (अवध एक्सप्रेस), 12554 (वैशाली एक्सप्रेस), 20103 (एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट), और 12512 ( राप्ती सागर एक्सप्रेस) प्लेटफॉर्म संख्या एक के स्थान पर दो से चलाई जाएंगी.
6 अगस्त को बस्ती स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 05093 ( पैसेंजर स्पेशल ), 05425 (गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर स्पेशल) और 15707 (आम्रपाली एक्सप्रेस) प्लेटफॉर्म संख्या एक के स्थान पर दो से चलाई जाएंगी.
रेलवे की ओर से पूरी सूचना जारी कर दी गई है. इसके बावजूद अगर यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है, तो हर एक रेलवे स्टेशन पर बने हुए पूछताछ केंद्र पर जाकर ट्रेन नंबर और नाम के साथ ही उसके प्लेटफॉर्म की पूरी जानकारी वहां से ली जा सकती है. यही नहीं गाड़ियों के नए प्लेटफॉर्म की जानकारी अनाउंसमेंट के जरिए भी यात्रियों को दे दी जाएगी. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन भी यात्री ट्रेनों के नंबर और नाम डालकर उनके बदले हुए प्लेटफॉर्म या किसी भी तरह की कोई जानकारी हासिल कर सकते हैं.