गाज‍ियाबाद:द‍िल्‍ली से सटे यूपी के गाज‍ियाबाद ज‍िले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीसीसीआई के मैच रेफरी वरुण कुमार के ख‍िलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वरुण दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। वह लंबे समय तक डीडीसीए के सिलेक्टर रहे हैं। आरोप है क‍ि वरुण 2012-13 में जब डीडीसीए की अंडर-14 सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन थे तब एक खिलाड़ी की मां से पहचान थी। उसके बेटे को बेहतर भविष्य के सपने दिखाए और मां से बलात्कार किया। महिला ने रेप और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वरुण फिलहाल फरार है।

जानकारी के मुताब‍िक, इंदिरापुरम की एटीएस एडवांटेज सोसायटी में रहने वाले पूर्व दिल्ली रणजी प्लेयर वरुण कुमार बीसीसीआई के मैच रैफरी हैं। 38 वर्षीय वरुण बीएसएनएल में बतौर सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर के पद पर भी तैनात हैं। पीड़ित मह‍िला ने पुल‍िस को दी श‍िकायत में कहा क‍ि वह गाज‍ियाबाद में रहती हैं। उनका बेटा क्रिकेट खेलता है। तीन अगस्‍त को वह उसकी फाइल देने के ल‍िए एटीएस सोसायटी गईं। वहां वरुण कुमार ने उन्‍हें अपने घर बुलाया। आरोप है क‍ि जब मह‍िला मह‍िला वहां गई तो वरुण ने उसे कोल्‍ड ड्रिंक्स पीने के ल‍िए द‍िया। उसे पीते ही मह‍िला बेहोश हो गई। इसके बाद वरुण ने उसके साथ गलत काम क‍िया।

मह‍िला ने श‍िकायत में बताया क‍ि जब उसे होश आया तो उसके कपड़े गंदे और अस्‍त-व्‍यस्‍त थे। इस पर वह रोने लगी। तब वरुण कुमार ने उससे कहा क‍ि आप की तबीयत ठीक नहीं है, उसे वहां से जाना चाह‍िए। आरोप है क‍ि वरुण कुमार ने मह‍िला को धमकी दी। वहां से आने के बाद पीड़ित मह‍िला ने आरोपी के ख‍िलाफ रेप और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

पूर्व दिल्ली रणजी प्लेयर वरुण कुमार बीसीसीआई के मैच रैफरी हैं। वरुण दिल्ली के लिए 21 रणजी मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा वरुण ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वीजी ट्रोफी चैंपियनशिप के 3 बार विजेता कप्तान रहे हैं। वह अंडर-19 दिल्ली स्टेट सिलेक्टर और दिल्ली रणजी टीम के सिलेक्टर रहे हैं। इसके अलावा वह दिल्ली अंडर-14 के चेयरमैन भी रहे हैं।