मेरठ. मेरठ शहर में मौज काट रहे पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर गई है। कप्तान ने सभी पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर देहात में स्थानांतरण कर दिया है। देहात से भी दारोगा और कंप्यूटर आपरेटर का शहर के थानों में स्थानांतरण कर दिया। अचानक पुलिस में हुए बड़े फेरबदल से हलचल मची हुई है। सभी पुलिसकर्मी शहर में जमे रहने के लिए सिफारिश लगा रहे है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 83 दारोगा और 68 कंप्यूटर आपरेटर का स्थानांतरण किया है।
एसएसपी ने बताया कि सभी ऐसे दारोगा है, जो काफी दिनों से शहर में नौकरी कर रहे है। कुछ तो ऐसे है, जिन्होंने अभी तक देहात की नौकरी की ही नहीं है। इसी तरह से 68 कंप्यूटर आपरेटर भी ऐसे है, जो शहर में ही डयूटी चाहते है। इनमें कुछ महिला कांस्टेबल भी शामिल है। सभी की पहले सूची तैयार की गई। उसके बाद स्थानांतरण को कमेटी का गठन किया।
कमेटी में मौजूद अफसरों ने शहर के पुलिसकर्मियों को देहात और देहात में तैनात पुलिसकर्मियों को शहर में स्थानांतरण कर दिया है। इसी तरह से हाल में 43 चौकी प्रभारियों को भी शहर से देहात में स्थानांतरण कर दिया है। पुलिस में इस स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर हलचल मची हुइ्र है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सभी को देहात और शहर दोनों स्थानों पर तैनाती का अधिकार है। शहर में जमे पुलिसकर्मी देहात जाना नहीं चाहते है। इसलिए देहात में तैनात पुलिसकर्मियों को शहर में नहीं किया जा रहा था। इसबार सूची बनाकर सभी को नियमानुसार स्थानांतरण किया गया है।