गुवाहाटी, एएनआइ। नए दिन की शुरुआत कराने वाली चाय की चुस्की… से गरीब-अमीर सब अच्छी तरह से परिचित हैं। लेकिन इस चुस्की की कीमत लाख रुपये भी हो सकती है… यह हैरान कर देने वाला है। जी हां, गुवाहाटी के नीलामी घर में मंगलवार को असम में पैदा होने वाले इस खास मनोहारी गोल्ड टी का एक किलोग्राम एक लाख रुपये की कीमत में बिका। यह जानकारी बिद्यानंंद बारकाकोटी ने दी। वे नार्थ इस्टर्न टी असोसिएशन के सलाहकार हैं।

उन्होंने बताया, ‘मनोहारी गोल्ड एक बहुत ही खास चाय है। इस चाय की पैदावार करने वाले सबसे अलग हैं। CTC टी के साथ ही हमने कुछ अलग तरह की चायपत्ती जैसे व्हाइट टी, ग्रीन टी, येलो टी बनाना शुरू कर दिया। खास तरह की चाय की डिमांड आती है जैसे व्हाइट टी उलांग टी ग्रीन टी येलो टी। इसलिए हम इस तरह के चायों का उ त्पादन बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।’

मनोहरी टी एस्टेट के मालिक राजन लोहिया ने कहा, हम इस प्रकार की प्रीमियम क्वालिटी वाली स्पेशल चाय के लिए खास उपभोक्ताओं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों द्वारा मांग के आधार पर चाय का निर्माण करते हैं।

2020 में गुवाहाटी के इसी नीलामी घर में 75,000 प्रति किलोग्राम इसी चाय की बिक्री हुई थी। 2019 में 50,000 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिकने वाली इस मनोहारी गोल्ड टी ने पहली बार 2018 में सारे रिकार्ड तोड़ दिए और 39,001 रुपये में एक किलो की बिक्री हुई।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के इन हिस्सों में होगी बारिश, शीतलहर के चलने की भी संभावना

ओमिक्रोन को लेकर महाराष्ट्र से आई चिंताजनक खबर, आठ लोग मिले संक्रमित, नहीं किया है विदेश का दौरा

भाई की साली ने फोन करके बुलाया, पत्‍नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पत‍ि ने कर दी युवक की हत्‍या

जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नल होशियार सिंह की पत्नी का छुआ पैर, पढ़िये क्या बोले कवि कुमार विश्वास

साधु यादव ने किए लालू परिवार के बारे में बड़े दावे, तेज प्रताप यादव और दो लड़कियों के बारे में भी बताया