तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है. फिलहाल दोनों भारत की यात्रा को लेकर आमने-सामने हैं. गैंट्ज ने यह ऐलान कर सबको चौंका दिया है कि वो प्रधानमंत्री बेनेट की भारत यात्रा के चार दिन पहले नई दिल्ली जाएंगे. इससे पहले, इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम अगले महीने भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे.

PM की यात्रा की घोषणा के बाद इजरायली रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज मंगलवार को अन्य रक्षा अधिकारियों के साथ भारत दौरे पर जाएंगे. इस दौरान उनके भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की उम्मीद है. इजरायली मीडिया ‘हारेट्ज़’ की रिपोर्ट के अनुसार, गैंट्ज की यात्रा की घोषणा से प्रधानमंत्री कार्यालय हैरान है.

PM मोदी से मुलाकात मुश्किल
रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज भारत की यात्रा पहले करके पीएम नफ्ताली बेनेट से ऊपर उठने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारी ने यह दावा भी किया कि रक्षा मंत्री ने जल्दीबाजी में भारत यात्रा का ऐलान कर खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. दरअसल, प्रोटोकॉल के अनुसार, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य इजरायली अधिकारियों से मिलने से पहले अपने समकक्ष से मिलेंगे. ऐसे में बेनी गैंट्ज चाहकर भी पीएम मोदी से मुलाकात नहीं कर पाएंगे.

अलग पार्टी, अलग विचारधारा
वहीं, बेनी गैंट्ज के सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री की भारत यात्रा यात्रा पांच महीने पहले अप्रैल के लिए निर्धारित थी, जिसके बाद पीएम ने जानबूझकर उसी डेट में अपनी भारत यात्रा को शेड्यूल किया. इस ऐलान ने दोनों नेताओं के बीच चल रही खींचतान को उजागर कर दिया है. गौरतलब है कि बेनी गैंट्ज और नफ्ताली बेनेट अलग-अलग पार्टियों से हैं. उन्होंने एक साथ मिलकर सरकार भले ही बनाई है, लेकिन दोनों की विचारधारा अलग है और इसी वजह से उनके बीच टकराव देखा जा सकता है.