बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय से अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां एक जेल के कैदी ने कोर्ट में पेशी के दौरान जज साहब के सामने ही रोटियां दिखाई और कहा कि इन रोटियों को कोई जानवर भी नहीं खाएगा, लेकिन जेल में ये कैदियों को खाने के लिए दी जा रही हैं। कैदी की अचानक इस हरकत से सब हैरान रह गए। इतना ही नहीं, कैदी ने जज से ये भी कहा कि अगर आपको यकीन ना हो तो खुद चलकर देख लीजिए। शिकायत के बाद कैदी को आश्वासन दिया गया कि इस मामले की जांच की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, रामजप्पो यादव नाम का एक कैदी जब जेल से अदालत पेशी के लिए पहुंचा तो उसने अपने झोले में दर्जनों भर रोटियां भी रख लीं। कोर्ट में कैदी ने जज साहब को रोटी दिखाते हुए कहा कि सर यह वही रोटी है जो मुझे खाने के लिए मिली। यह रोटी ऐसी है जिसे कोई जानवर भी नहीं खाएगा। उसने कहा कि जेल में कैदियों को जानवर से भी खराब खाना खिलाया जा रहा है।
कैदी ने शिकायती लहजे में कहा कि जेल प्रशासन की ओर से कैदियों का या तो कच्ची रोटियां दी जाती हैं या फिर जली-भुनी। खास बात है कि कैदी खुद ही जेल में मिली रोटियों को पेपर में लपेटकर कोर्ट तक लाया था। कैदी ने आगे कहा कि अगर विश्वास न हो तो जेल में तीन बजे खाना दिया जाता है, आप चलकर भी देख सकते हैं।
कैदी द्वारा कोर्ट में जेल प्रशासन के द्वारा खराब खाना दिए जाने की शिकायत के चौबीस घंटे बीतने के बाद भी कोई दिखने लायक कार्रवाई नहीं की गई है। वीरपुर थाना कांड संख्या 152 /2020 में काराधीन रामजपो ने अपने पुत्र चंदन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा को कोर्ट हाजत बुलवाकर जेल से लाई जली रोटियों को दिखाकर इंसाफ की गुहार लगाई थी।