जकार्ता. इंडोनेशिया के जांबी प्रोविंस से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 22 फीट लंबे विशालकाय अजगर ने 54 साल की एक महिला को जिंदा निगल लिया. महिला बीते शुक्रवार को जंगल में कुछ सामान लेने गई थी. इसके बाद से ही लापता थी. खोजबीन की गई तो जंगल में अजगर मिला, जिसका पेट फूला हुआ था. इसके बाद अजगर को मारकर महिला के शव को बाहर निकाला जा सका.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 54 वर्षीय महिला जाराह बीते शुक्रवार की रात को जंगल रबर लेने गई थी. इसके बाद वापस नहीं लौटी. स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. बाद में जंगल में ही एक विशालकाय अजगर दिखा. अजगर झाडिय़ों के बीच बैठा आराम कर रहा था. जिसके बाद लोगों ने अजगर को मारकर उसके टुकड़े-टुकड़े करके शव को निकाला.