रांची. Jharkhand goverment released report soon कोविड-19 के कारण लंबे समय से स्कूलों के बंद रहने का कितना असर बच्चों की शिक्षा पर पर पड़ा है, इसका पता नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नैस)-2021 की रिपोर्ट से होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह सर्वे पिछले साल नवंबर माह में कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट शीघ्र आनेवाली है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने इसके साथ ही रिपोर्ट में आनेवाली बातों का मूल्यांकन करते हुए के बच्चों की शिक्षा की भरपाई के लिए जिला स्तर पर योजना बनाने का सुझाव दिया है।
झारखंड सहित पूरे देश में नेशनल अचीवमेंट सर्वे पिछले साल 12 नवंबर को एक साथ कराया गया था। इसके तहत कक्षा तीन, पांच, आठ तथा दस के लगभग एक लाख से अधिक बच्चों में शिक्षण क्षमता के आकलन को लेकर ओएमआर शीट पर परीक्षा ली गई थी। इसमें बच्चों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। तीसरी और पांचवीं कक्षा के बच्चों से गणित, हिन्दी तथा पर्यावरण विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। आठवीं कक्षा के लिए हिन्दी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में तथा कक्षा 10 के लिए भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी में प्रश्न पूछे गए थे।
सर्वे में शिक्षकों से भी स्कूलों में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं से लेकर विद्यालय प्रबंध समिति, अभिभावकों आदि से मिलनेवाले सहयोग व बच्चों के प्रदर्शन के संबंध में जानकारियां ली गईं। प्रधानाध्यापकों से भी अलग से जानकारियां ली गई थीं। सीबीएसई ने यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी तथा कदाचार रहित संपन्न कराने के लिए प्रत्येक स्कूलों में पर्यवेक्षक तैनात किए थे। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूलों के बंद रहने के कारण बच्चों की छूटी हुई भरपाई पर फोकस करते हुए कई योजनाएं लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर राज्य सरकार को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है। राज्य स्तर पर इसी लेकर योजनाएं तैयारी की जा रही हैं।