पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सहारनपुर में धर्मांतरण के मामले को लेकर जहां नए खुलासे हुए हैं। वहीं यह पहला मामला नहीं है। वेस्ट में यूपी में इससे पहले भी धर्म परिवर्तन से जुड़े कई मामले सामने आए हैं।

सहारनपुर जनपद के नवीनगर निवासी युवक गौरव शर्मा का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में अहम खुलासे हुए हैं। एटीएस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन तीनों युवकों की मास्टरमाइंड बंगलूरु निवासी रेशमा है, जिसने गौरव को नमाज पढ़ने और इस्लाम धर्म के तौर-तरीके सिखाए थे।

एटीएस ने तीन दिन पहले गांव खजूरहेड़ी निवासी राशिद, हसनपुर निवासी अजहर और गांव मेघछप्पर निवासी सादिक को गिरफ्तार कर कोतवाली सदर बाजार पुलिस के हवाले किया था। आरोपियों ने नवीनगर निवासी गौरव शर्मा का धर्म परिवर्तन कराया था। इनके खिलाफ गौरव की मां सुमन ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।