नई दिल्ली. घर में करीने से रखा लेदर का फर्नीचर क्लासी लुक देता है. लेकिन इस लुक को मेंटेन रखने में खासतौर से मानसून के सीजन में खासी मशक्कत करनी पड़ती है. लेदर के सोफे ड्रॉइंग रूम में रखे हुए जितने शानदार लगते हैं. उनका रख रखाव उतना ही मुश्किल होता है. बारिश के मौसम में अगर इन सोफों की सफाई में जरा भी कोताही की तो सीलन की बदबू आने लगती है. जिसके बाद दूर से भले ही क्लासी लुक आए लेकिन पास जाने पर आने वाली बदबू पूरे लुक का मजा खराब कर देती है. इससे बचने के लिए चलिए जानते हैं कि किस तरह लेदर सोफे की देखरेख की जाए.

किसी भी मौसम में लेदर सोफे को साफ करने के लिए खासतौर से बनें क्लीनिंग सॉल्यूशन का उपयोग किया जाना चाहिए. साबुन के पानी से लेदर सोफे की सफाई करने की गलती न करें. गर्मियों में ये तरीका काम कर भी जाए लेकिन बारिश में मुश्किल बन सकता है. इस मौसम में नमी की वजह से ही लेदर में सीलन आ जाती है. अलग से लगाया गया पानी सूखना औऱ भी मुश्किल है.

बारिश के मौसम के बीच जब भी जरा सी धूप खिले और आप घर पर हों तो सोफे कुछ देर धूप में निकाल कर जरूर रख दें. लेकिन उसे सीधी धूप में न रखें, इससे भी लेदर को नुकसान हो सकता है. कुछ देर धूप दिखाने से लेदर में आने वाली सीलन की स्मेल निकल जाएगी.

गीले कपड़े की जगह लेदर के सोफे को हमेशा वैक्यूम क्लीनर से ही साफ करें. अगर धूल मिट्टी जमी होगी तो वो निकल जाएगी. एयर ब्लोअर की तरफ से चलाकर आप लेदर के सोफे पर तेज हवा भी फेंक सकते हैं. जिससे सोफे पर आई थोड़ी बहुत नमी तो कम हो ही जाएगी.

लेदर सोफे पर ऐसा कुछ न रखें जो गीला हो. कोई गीले कपड़े पहन कर आए तो उसे लेदर सोफे पर न बैठने दे. ऐसी स्थिति से बचने के लिए रूम में बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था भी करके रखें.