मेरठ. मेरठ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के घंटाघर स्थित मेनका सिनेमा की जमीन पर सुप्रीम कोर्ट ने रिसीवर के रूप में सीनियर अधिवक्ता वेंकट रमणी के प्रतिनिधि शनिवार को मेरठ पहुंचे। जिसके बाद राजस्व टीम व सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट और सीओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया व तहसीलदार और कानूनगो लेखपाल ने मेनका सिनेमा पर पहुंचकर पैमाइश की। इस दौरान क्षेत्र वासियों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी मे तब्दील कर दिया था।
मेनका सिनेमा काफी समय से बंद है। सितंबर 2018 में गुपचुप ढंग से इसकी इमारत का पिछला हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया। बगैर अनुमति ध्वस्तीकरण करने पर फिलहाल सिनेमा सील है। नगर निगम के रिकार्ड में सिनेमा हाल के मालिकाना हक में परिवर्तन किया गया। पहले नादिर अली का नाम स्वामी के रूप में दर्ज रहा। वर्ष 2009 में हाईटेक सिटी डेवलपर्स प्रा. लि. के डायरेक्टर पुरुषोत्तम चौबे का नाम दर्ज किया गया।