सीतापुर. यूपी के सीतापुर में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां प्रेम विवाह करने से नाराज चाचा ने भतीजी की दिन दहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद चाचा खुद चाकू लेकर थाने पहुंच गया. हाथ में खून से सना चाकू देख थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने चाचा को हिरासत में लेते हुए चाकू को कब्जे में लिया. पूछताछ में चाचा ने भतीजी की हत्या किए जाने की बात बताई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. हत्या की सनसनीखेज वारदात की जानकारी होते ही घुले सुशील चंद्रभान सहित एएसपी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ऑनर किलिंग का यह मामला पिसावा थाना क्षेत्र के बाज नगर का है.
जानकरी अनुसार, थाना क्षेत्र के बाजनगर निवासी संतरा अपने पिता पुतान सिंह के साथ गाजियाबाद में रहती थी. गांव का ही रहने वाला रूपचंद्र मौर्य भी वहीं काम करता था. काम के दौरान ही दोनो में प्रेम प्रसंग हो गया जिसके बाद दोनो ने भाग कर शादी कर ली. रूपचंद्र पहले से ही शादी शुदा है. बीते दस दिन से रूपचंद्र और संतरा गांव में आकर ही रहने लगे थे. प्रेम विवाह से संतरा के परिजन नाराज चल रहे थे.
शनिवार दोपहर बाद संतरा जब रूपचंद्र के घर पर थी तभी चाचा श्यामू सिंह रूपचंद्र के घर में घुस गया और भतीजी संतरा को घर से खींच लाया और कुछ दूरी पर जाकर भतीजी की चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई. हत्या करने के बाद चाचा श्यामू सिंह खून से सना हुआ चाकू लेकर खुद थाने पहुंच गया. रूप सिंह के हाथ में चाकू देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने श्यामू सिंह को हिरासत में लेते हुए उसके हाथ से चाकू लेकर कब्जे में लिया. पुलिस ने आरोपी चाचा को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.