लखनऊ. लंबे समय से मॉनसून का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश वासियों के इंतजार के दिन खत्म हो गए। बस एक दिन के बाद यूपी में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक हो सकता है कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है। इसके अलावा बाकी इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। किसी किसी इलाके में मौसम सामान्य भी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 जुलाई को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। शुक्रवार को भी लखनऊ के कुछ इलाकों में बारिश हुई है।
गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है। यही वजह है कि यूपी के किसान काफी परेशान हैं। खास तौर पर वो किसान जो धान की खेती करते हैं। धान को ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन बारिश ना होने से धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पूर्वांचल के इलाकों में 35 फीसदी से भी कम बारिश दर्ज की गई है। इसका सीधा असर धान समेत दूसरी फसलों पर पड़ रहा है। इसके अलावा खरीफ की फसल आधी भी नहीं हो पाई है।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 18 से 23 जुलाई के बीच अच्छी बारिश होने के आसार हैं। बारिश के लिए यूपी के कई जिलों में पूजा पाठ भी हो रही है। वहीं कुछ लोग बारिश के लिए टोने-टोटके भी कर रहे हैं। कहीं महिलाएं हल चला रही हैं तो कहीं खेत में पूजा पाठ हो रही है।