मेरठ| बरसात में मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गंगनहर पर नवनिर्मित पुल के संपर्क मार्ग की दीवार धंस गई है। बारिश में गंगनहर में जलस्तर बढ़ने से पुराने और नए पुल के बीच की मिट्टी का कटान हो गया है। इसके चलते पुल की दीवार तिरछी हो गई और सड़क में दरार आ गई है। इस मार्ग पर कांवड़ियों की आवाजाही भी है। हाल ही में गंगनहर पुल का निर्माण कराया गया है। लापरवाही के चलते हादसा होने की आशंका बनी हुई है। जानकारी लगने पर डीएम व एसएसपी ने भी मौके पर निरीक्षण किया।

रविवार सुबह से भी बारिश जारी है ऐसे में मिट्टी का कटान जारी है। जिसके बाद बारिश के दौरान एसडीएम जागृति अवस्थी व तहसीलदार नटवर सिंह ने मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। लगातार बारिश से मिट्टी बह रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मेरठ-करनाल हाईवे को छह लेन बनाने कार्य किया जा रहा है। मेरठ से शामली तक हाईवे पर सात पुलों का निर्माण हो चुका है। ऐसे में मानसून की पहली बारिश में ही नानू गंगनहर के नए और पुराने पुल के बीच मिट्टी का कटान हो गया, जिससे नवनिर्मित गंगनहर पुल के संपर्क मार्ग की दीवार की तिरछी हो गई और सड़क में दरार आ गई।

इसके बलावा मेरठ-करनाल हाईवे पर शुभारंभ से पहले ही भारी खामियां सामने आ रही हैं। कांवड़ पटरी मार्ग की तरफ से मिट्टी कटान के चलते नीचे बैठ रही है। झील होने पर पुल पर बनी दीवार भी खिसकनी शुरू हो गई है। करीब छह माह पहले भी भूनी ओवरब्रिज की दीवारों में भी दरार आ गई थी। निर्माण की अनियमितता सामने आने पर दोबारा से लिंटर डाला था। कांवड़ यात्रा के दौरान पुल पर खिसकी दीवार के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

मैं खुद मौके पर गया था। कई लोगों से जानकारी ली गई। दीवार धंसी है, जिसे जिला प्रशासन जल्द ठीक कराएगा। कांवड़ियों को कोई परेशानी नहीं होगा। एसडीएम सरधना को लगाया गया है। कांवड़ियों की सुरक्षा और उनके जाने वाले रास्ते को कोई रुकावट नहीं आएगी।