नई दिल्ली. दिल्ली का असल बॉस कौन होगा, इस सवाल पर केंद्र और दिल्ली के बीच तकरार और तेज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ की ओर से 11 मई को दिए गए आदेश को केंद्र सरकार ने 19 मई को अध्यादेश जारी कर पलट दिया था. अब केंद्र सरकार ने इस अध्यादेश के तहत पहला बड़ा ऑर्डर जारी कर दिया है. जिसके बाद दोनों सरकारों के बीच खींचतान और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिल्ली के विशेष सचिव वाई वीवीजे राजशेखर के ऑफिस को डी-सील कर दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जिन अफसरों के तबादले किए थे. उन्हें नए स्थानों पर कार्य करने से रोक दिया गया है. उन्हें आदेश दिया गया है कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले वाले विभागों में ही कार्य करें और अब उपराज्यपाल की ओर से उनके तबादले को लेकर नया ऑर्डर जारी होगा.
केंद्र सरकार के इस ऑर्डर के साथ ही दिल्ली के विशेष सचिव वाईवीवीजे राजशेखर फिर से एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने अपने अधीनस्थ अफसरों को आदेश जारी कर दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़ी फाइलें उनके सामने पेश करने को कहा है. दिल्ली सरकार की ओर से अपने कार्यालय को सील किए जाने से पहले राजशेखर दिल्ली की शराब नीति और सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के मेनटिनेंस मामले की जांच कर रहे थे.
बताते चलें कि भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के आरोप में दिल्ली सरकार ने वाईवीवीजे राजशेखर के दफ्तर को सील करके उनकी कार्यप्रणाली की जांच शुरू करवा दी थी. जिसका बीजेपी ने कड़ा विरोध किया था और इसे भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास बताया था. उधर अपना दफ्तर सील होने के बाद राजशेखर ने आरोप लगाया था कि उन्हें जांच से हटाए जाने के बाद अज्ञात लोगों ने कुछ फाइलों की कॉपी तैयार की थी.
SC की 5 सदस्यीय संविधान पीठ की ओर से 11 मई को सुनाए गए फैसले में दिल्ली सरकार को पावर के मामले में सुप्रीम माना गया था. कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया था कि जमीन, पुलिस और कानून-व्यवस्था को छोड़कर बाकी सभी मसलों पर दिल्ली सरकार को पूर्ण अधिकार प्राप्त है. ऐसे मामलों में उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार की सलाह पर ही काम करना होगा. यह फैसला आने के तुरंत बाद शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक सचिव का तबादला आदेश जारी किया था. लेकिन केंद्र सरकार ने हफ्ते भर के अंदर ही अध्यादेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को पलट दिया.