मेरठ. लापता नाबालिग बेटी की बरामदगी को लेकर पिछले दस माह से भटक रही विधवा शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसका आरोप था कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने बेटी को बंधक बनाकर रखने का अंदेशा जताया है।

परतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से आई महिला ने बताया कि करीब 10 माह पूर्व उसकी बेटी घर से किसी काम से निकली और लापता हो गई। कुछ समय बाद पता चला कि बेटी को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना का रहने वाला सुहेल बहला फुसलाकर ले गया है। उन्होंने सुहेल के खिलाफ परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी लेकिन पुलिस ने इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की।