ग्वालियर डबरा में एक महिला ने कपड़ा दुकानदार को घर बुलाकर उसका वीडियो बनाया है। महिला ने दुकानदार से मोजे उधार लिए थे। कहा था कि पैसे लेने शाम को घर आ जाना। दुकानदार जब घर पहुंचा तो महिला ने उसे नशीली पदार्थ पिलाकर न्यूड वीडियो बना लिया। अब ब्लैकमेल कर रही है। इसकी शिकायत युवक ने दुकानदार से की है।

दरअसल, हनुमानगंज डाढ़ा में रहने वाले राजू साहू नामक युवक गली मोहल्लों में कपड़े बेचने का कार्य करता है। बीते रोज में वह अंबेडकर कॉलोनी में पहुंचा, जहां एक महिला ने उससे मोजे लिए और उसे पैसे देने के लिए शाम को घर पर बुलाया। कपड़ा बेचने वाला राजू परिचय होने के चलते उसके घर पर पहुंच गया।
राजू ने कहा कि महिला ने घर पहुंचने पर पानी पीने को दिया। पानी में कुछ मिला हुआ था। मैं पीने के बाद बेहोश हो गया। इस दौरान उसने मेरे कपड़े उतारकर वीडियो बना लिया। मुझे होश आया तो देखा कि शरीर पर कपड़े नहीं हैं। इसके बाद महिला मुझसे 50 हजार रुपये की मांग करने लगी। मेरी स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं किसी को इतने रुपये दे पाऊं।

पीड़ित युवक शिकायत लेकर डबरा थाने पहुंचा। यहां पर उसने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला और उसके एक अन्य सहयोगी रामेश्वर के खिलाफ धारा 384 के तहत ब्लैकमेलिंग का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने कहा कि इस महिला ने पूर्व में भी कई लोगों को ब्लैकमेल किया गया है, पर किसी ने अब तक थाने आकर शिकायत नहीं की थी। यही कारण रहा था कि वह अब तक वह बचती रही।

पुलिस ने कहा कि पहली बार यह व्यक्ति थाने आया है, जिसकी शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। महिला ने पूर्व में रेलवे के एक इंजीनियर को ब्लैकमेल किया था। कहा जाता है कि पुलिस ने ही पूर्व में उसका समझौता कर दिया था। इसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया था।