नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कुछ दिन पहले एक शख्स का पैराग्लाइडिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पैराग्लाइडिंग करा रहे गाइड से कह रहा था भाई लैंड करा दे. ऐसा ही एक और इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पैराग्लाइडिंग करा रहे गाइड से कह रही है भइया मुझे बहुत डर लग रहा है, मुझे उतार दो. इतना ही नहीं वो महिला अपनी शादी और पति के बारे में भी गुस्से में बोलती है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला पैराग्लाइडिंग करते हुए आसमान में उड़ रही है. इस दौरान वो सेल्फी स्टिक से वीडियो भी रिकॉर्ड करती दिख रही है. पैराग्लाइडिंग करते हुए महिला को अचानक डर लगता है. पैराग्लाइडिंग शुरू होते ही वो चीखने लगी कि प्लीज मुझे उतार दो, इस दौरान महिला के साथ में मौजूद गाइड हौसला देने की कोशिश करता है, लेकिन महिला चिल्लाती रहती है और कहती है कि प्लीज उतार दो.
Pl beware when sending your wives on paraglide trips…j..truth comes out pic.twitter.com/RSoYRxmPaJ
— Maj Gen Sudhakar Jee, VSM (R) (@sudhakar_jee) January 17, 2022
इस दौरान साफ पता चलता है कि पैराग्लाइडिंग करने का उसका कोई मूड नहीं था, लेकिन शायद पति के कहने पर वह पैराग्लाइडिंग करने को तैयार हो गई होगी. यह महिला ऊंचाई और पैराग्लाइडिंग से डरती दिख रही है. जब पैराग्लाइडिंग करते हुए वो और ऊपर उठती है तो और तेज चिल्लाने लगती है. वो गाइड को कहती कि भइया मुझे बहुत डर लग रहा है. मेरा हाथ दर्द कर रहा है. इसके बाद महिला अपने पति को कोसने लगती है कि हे भगवान मुझे बचा ले, मेरा पति बहुत गंदा है. मेरा पति मुझे पैराग्लाइडिंग में भी धक्का दे देता है. मुझे डर लग रहा है भगवान मुझे यहां क्यों भेजा, मेरी शादी क्यों करवाई भगवान.
महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स इसे शेयर भी कर रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स वीडियो पर फनी कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो महिला की बहादुरी को भी सलाम किया है. तो कुछ ने उसके पति को फ्रस्टेटेड बता दिया है.