मेरठ। सरधना में सोमवार सुबह महादेव गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव उसके खेत में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल में सामने आया कि युवक के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने छानबीन के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार महादेव गांव निवासी वत्सल (20) पुत्र प्रदीप रविवार देर रात अपने नलकूप पर गया था। सुबह देर तक नहीं आने पर परिजन देखने पहुंचे तो चारपाई पर उसका शव लहुलूहान हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बताया गया कि मृतक प्रदीप की इकलौती संतान था। जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों ने सीने में गोली मारकर उसकी हत्या की है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं युवक की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सोमवार सुबह ही सरधना के मोहल्ला गढ़ी खटीकान में प्रेम प्रसंग के बाद कोर्ट मैरिज करने को लेकर युवती के भाइयों ने उसके पति की गोली मारकर व गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं युवक को बचाने पहुंची आई उसकी पत्नी पर भी हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई है। वहीं मृतक की बहन पर भी चाकू से वार किए गए वह मामूली रूप से घायल हुई है। उधर, क्षेत्र में दो सनसनीखेज हत्याओं से लोगों में दहशत बनी हुई है। पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी है।