चोरी और लूट के वाहनों का कटान करने के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर इरफान उर्फ राहुल काला की सोतीगंज में पांच करोड़ रुपये कीमत का तीन मंजिला मकान और 11 दुकानें पुलिस-प्रशासन ने जब्त कर ली। ढोल बजाकर मुनादी कर रही पुलिस का किरायेदारों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने किरायेदारों का सामान निकलवाया और अपना ताला डालकर संपत्ति जब्त कर ली।

राहुल काला सोतीगंज का शातिर कबाड़ी है। सभी साक्ष्य जुटाने के बाद डीएम के आदेश पर एएसपी सूरज राय सदर बाजार, रेलवे रोड और महिला थाना पुलिस समेत दंगा नियंत्रण के प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को लेकर सोतीगंज में राहुल काला के मकान पर पहुंचे। यहां पर तीन परिवार किराए पर रह रहे थे। जाते ही पुलिस ने पहले जब्ती की मुनादी कराई तो किरायेदारों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर दिया। पुलिस ने यहां से एक पल्सर बाइक, एक स्कूटी भी बरामद की है। एक दोपहिया वाहन राहुल काला के नाम पर और है। उसे भी पुलिस कब्जे में लेगी।

हम हो गए बेघर, कहा जाएं
एएसपी सूरज राय से किरायेदारों ने कहा कि हम बेघर हो गए, अब हम कहां जाएं। इस पर एएसपी ने कहा कि पहले नोटिस दे दिया था, इसके बावजूद क्यों खाली नहीं किया। पुलिस ने किसी की एक न सुनी और अपनी कार्रवाई पूरी की।

कई राज्यों में राहुल काला का नेटवर्क
राहुल काला दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड समेत कई राज्यों और आसपास के जिलों में चोरी और लूट के वाहनों का कटान करता था और उनके पार्ट्स बड़े पैमाने पर बेचा करता था।

बताया गया कि राहुल काला के खिलाफ मेरठ जिले के कई थानों में दस मुकदमे दर्ज हैं। राहुल काला पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था, इसकी विवेचना रेलवे रोड पुलिस कर रही थी। 

पांच करोड़ है कीमत
राहुल काला की पांच करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। मौके से एक पल्सर बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की गई है। ग्राउंड फ्लोर पर ग्यारह दुकान, जबकि ऊपर तीन मंजिला घर पर ताला लगा दिया है। इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।