नई दिल्ली। दुकान, दफ्तर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, गाड़ी आदि पर आपने लोगों को नींबू-मिर्ची लटकाए हुए देखा होगा. इसके पीछे लोगों की मान्यता होती है नींबू-मिर्ची लटकाने से नजर नहीं लगती है. यानी कि बुरी नजर या नकारात्मक शक्तियों से बचाव हो जाता है. इस कारण लोग रोज अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकान-ऑफिस आदि में ताजे नींबू-मिर्ची लटकाते हैं और पुराने वाले नींबू-मिर्ची फेंक देते हैं. ताकि उनका व्यापार अच्छा चले. किसी तरह की बाधा या मंदी का सामना ना करना पड़े.
इसके अलावा तंत्र-मंत्र में भी नींबू-मिर्ची का जमकर उपयोग होता है. इसलिए नींबू-मिर्ची को तांत्रिक गतिविधियों से जोड़कर भी देखा जाता है, लेकिन हकीकत में नींबू-मिर्ची लटकाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. हालांकि ज्यादातर लोग इस वैज्ञानिक कारण से अनजान हैं.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नींबू-मिर्च लटकाने का कारण बेहद रोचक और महत्वपूर्ण है. इसके अनुसार जैसे ही नींबू और मिर्च देखते हैं, हम तुरंत मन में इनका स्वाद महसूस करने लगते हैं और इस कारण हम देर तक नींबू-मिर्च को देख नहीं पाते हैं और अपना ध्यान वहां से हटा देते हैं और उस ओर अपना ध्यान लगाते हैं, जिसमें लगाना चाहिए. इस तरह नींबू-मिर्च लटकाने से एकाग्रता बढ़ती है.
इसके अलावा नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके कारण इन्हें लटकाने से आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है. साथ ही नींबू आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सकारात्मकता सोच जीवन में तरक्की, सफलता, पैसा और खुशियां देती है. इस तरह नींबू-मिर्ची लटकाना सुख-समृद्धि लाता है.