शाहदरा. दिल्ली पुलिस की तमाम कवायदों के बावजूद चीनी मांझे पर किसी भी तरह की रोकथाम नहीं लग पा रही है. नतीजा ये निकला कि एमबीए का एक छात्र चीनी मांझे की चपेट में आने की वजह से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. घटना दिल्ली में शाहदरा के जगतपुरी थाना इलाके की है. जहां रविवार देर शाम बाइक सवार एक युवक की गर्दन चीनी मांझे से कट गई. युवक मैक्स अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
चाइनीज मांझे से बुरी तरह जख्मी युवक का नाम अभिनव है, जिसकी उम्र 22 साल है और वह एमबीए का छात्र है. वह अपने माता पिता के साथ बदरपुर इलाके में रहता है. रविवार शाम को वह सुख विहार में रहने वाली अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर आया था.
राजधानी दिल्ली में चीनी मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के अनुसार अभिनव की बड़ी बहन अपने पति के साथ पूर्वी दिल्ली के सुख विहार इलाके में रहती है. रविवार को वह अपनी बहन और जीजा से मिलने के लिए आया हुआ था. शाम लगभग 6.30 बजे अभिनव अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह चित्रा विहार के सामने पहुंचा, उसे गर्दन में तेज जलन और दर्द महसूस हुआ. इससे पहले वह कुछ समझ पाता खून की धार बहने लगी, तभी उसे पता चला कि चीनी मांझे से उसकी गर्दन कट गयी है.
चाइनीज मांझे से बुऱी तरह से घायल अभिनव देखते ही देखते बाइक से नीचे गिर गया. उसके गिरते ही राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. अभिनव को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी पुलिस द्वारा अभिनव के परिजनों को भी दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कौन चीनी मांझे से पतंग उड़ा रहा था. सीसीटीवी कैमरों से भी मदद ली जा रही है.