नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना से अलग हो चुके उनके पति फरहान शाहरुख मिर्जा को कोर्ट ने राहत दी है. चाहत ने अपने पति के खिलाफ बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए थे. चाहत ने कहा था कि उनके पति ने इस तरह की हरकतें करते हुए उनके वीडियो भी रिकॉर्ड किए थे.
जज अजय रस्तोगी और जज अभय एस. ओका की बेंच ने अपने एक आदेश में कहा, ‘जारी नोटिस, 8 नवंबर, 2021 को वापस करने योग्य … इस दौरान FIR नंबर 431/2018 में याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी पर रोक रहेगी. पुलिस थाना ओशिवारा, जिला मुंबई, अगले आदेश तक. याचिकाकर्ता चल रही जांच में सहयोग करेगा.’
अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी. HC द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करने के आदेश को चुनौती देते हुए मिर्जा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. मालूम हो कि चाहत खन्ना लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस हैं और कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. चाहत एक सिंगल मदर हैं और अकेले ही अपने बच्चों को पाल रही है.
चाहत खन्ना को टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के जरिए पॉपुलैरिटी मिली थी और 2 बच्चों की सिंगल मदर चाहत लंबे वक्त से काम की तलाश में हैं. इसके अलावा वह कपड़ों का बिजनेस भी कर रही हैं. निजी जिंदगी की बात करें तो चाहत खन्ना अभी तक कुल 2 शादियां कर चुकी हैं और उनकी दोनों ही शादियां असफल रही हैं.