नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में नियमित वृद्धि के खिलाफ दिल्ली में टैक्सी, कैब व आटो यूनियन हड़ताल पर जा रहे हैं। ये हड़ताल 18 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए होगी। दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टेर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि सभी टैक्सी व बस वाले और ड्राईवर एसोसिएशन (ओला उबर के चालक) हड़ताल पर जा रहे हैं। सीएनजी गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि टैक्सी व बसों को अपना खर्चा पूरा करना मुश्किल पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि स्थिति यह कि गाडि़यों का बीमा, सड़क शुल्क और फिटनेस के लिए भी पैसे निकालना मुश्किल हो रहा है। सर्वोदय ड्राईवर एसोसिएशन आफ दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा की जब सरकार हर तरह के एप बना सकती हैं तो ओला उबर की तरह सरकारी एप बनाए और अपने माध्यम से दिल्ली में टैक्सी चलाये। एक्सपर्ट ड्राईवर सोलुशन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित भारद्वाज का कहना हैं कि सरकार ओला, उबर जैसी कंपनियों पर कोई लगाम नहीं लगा रहीं हैं। ये टैक्सी कंपनियां छह रुपये किमी में चल रहीं हैं और ओला उबर ड्राइवर से 25 फीसद से भी ज्यादा कमीशन ले रहीं हैं।

ट्रांसपोर्टरों ने दी आंदोलन की चेतावनी
इस बीच, पेट्रो पदार्थों में वृद्धि के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है। आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक में तय किया गया की जिस तरह से पेट्रो पदार्थों के दाम तेल-गैस कंपनियों द्वारा रोजाना बढ़ाए जा रहे हैं, उसका विरोध किसी भी हद तक जाकर करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा कि रोजाना मूल्यवृद्धि मीठे जहर की तरह है। माल लादने और उतारने के बीच ही डीजल पर होने वाला खर्च चार हजार रुपये तक बढ़ जा रहा है।

ट्रांसपोर्टरों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस संबंध में पेट्रोलियम मंत्री व सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर तय सीमा में पेट्रो पदार्थ के दाम घटाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी जाएगी। इसी तरह बैठक में ट्रांसपोर्टरों को गाडि़यों के परिचालय में आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा हुई और इस संबंध में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से मिलकर समस्या उठाने का निर्णय किया गया। बैठक में ट्रांसपोर्टर दीपक सचदेवा, देवेंद्र सिंह, अरबिंदर सिंह, इंदरबीर सिंह, सरमुख सिंह, अनिल गुरेजा, ईश्वर गिरी व पुनीत समेत अन्य मौजूद रहे।

उबर ने बढ़ाया किराया एप आधारित कैब
कंपनी उबर ने कैब किराए में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। उबर के हेड आफ सेंट्रल आपरेशंस (भारत व दक्षिण एशिया) नीतिश भूषण ने बताया कि पेट्रो पदार्थों में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। कंपनी के कैब ड्राईवर इसकी मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा पेट्रो पदार्थों की मूल्य वृद्धि पर लगातार नजर बनाए रखी जा रही है।