नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी आतिशी पारी के लिए जाना जाता है. उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके पास गेंद को हिट करने की गजब क्षमता है. रोहित शर्मा ने कई बड़ी पारियां खेलकर अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं, लेकिन रोहित शर्मा की उम्र 34 साल की हो चुकी है. ऐसी उम्र में आकर क्रिकेटर्स रिटायरमेंट का रुख कर लेते हैं. टीम इंडिया में कई धाकड़ ओपनर्स मौजूद हैं, जो रोहित शर्मा के लिए खतरा बन सकते हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में.
पृथ्वी शॉ अभी काफी युवा हैं. वह हमेशा से ही रोहित जैसी तूफानी बैटिंग करते हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये बल्लेबाज ओपनिंग की जिम्मेदारी बखूबी संभालता है. पृथ्वी शॉ के मैदान पर होने से बॉलर्स उनसे खौफ खाते हैं. वह अपनी बल्लेबाजी से कैसा गदर मचा सकते हैं. इसका नजारा हम सभी आईपीएल में देख चुके हैं. उनके विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है. यह युवा ओपनर बल्लेबाज मैदान पर आते ही गेंदबाजों के ऊपर अपने धाकड़ स्ट्रोक के द्वारा धावा बोल देते हैं.
भारत के स्टार विकेटकीपर्स में शुमार ईशान किशन बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह ही गेंदों को हिट करते हैं और हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल के खिलाफ भी कप्तान विराट कोहली ने उनसे रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कराई थी. ये आक्रामक बल्लेबाज अपने लंबे शॉट के फेमस हैं. विरोधी टीम को धराशाही करने के लिए उनके तरकश में हर तीर मौजूद हैं. ईशान किशन क्रीज पर आते ही विपक्षी गेंदबाजी पर अपने तेजतर्रार शॉट से धावा बोल देते हैं. वहीं, उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. ईशान किशन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी भी है.
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 की खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में ऐसी तूफानी बैटिंग की, जिसे देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. ऋतुराज ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2021 का खिताब दिलाया था. वह आईपीएल 2021 में सीएसके (CSK) की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 16 मैचों में 636 रन बनाए थे, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल था. ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से गर्दा उठा दिया था और लगातार चार शतक जड़ दिए थे. आने वाले समय में वह रोहित शर्मा की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं.