नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं मुकेश खन्ना. करियर की शुरुआत में उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से की जाने लगी थी. करियर की शुरुआत में उन्होंने मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान भी बनाई. लेकिन कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद उन पर फ्लॉप एक्टर का टैग लग गया.

‘शक्तिमान’ फेम एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर समाज से जुड़े कई मुद्दों पर बात करते नजर आते हैं. एक बार उन्होंने अपने करियर पर बात करते हुए कहा था कि एक बार उन्हें फ्लॉप एक्टर बता दिया गया था. एक्टर मुकेश खन्ना बताते हैं कि उनका करियर शुरू ही हुआ था, लेकिन तभी उन्हें फ्लॉप एक्टर का टैग दे दिया गया था.

जब फ्लॉप होने लगी थी फिल्में
मुकेश खन्ना ने करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें बड़ी सफलता नहीं मिल पाई. साल 1984 से 1986 के बीच उन्होंने बहुत बुरा समय देखा. 1984 से 1986 तक उनके पास 15 फिल्में थीं. इनमें से तीन-चार फिल्में ही रिलीज हो पाईं और उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई. कुछ तीन या चार फिल्में फ्लॉप होने के बाद लोगों ने उन्हें फ्लॉप एक्टर का टैग दे दिया था.

अमिताभ बच्चन के तीन शब्द पड़े भारी
एक बार उन्होंने एक कमर्शियल एड की. इसी बीच उनका एक और विज्ञापन काफी ज्यादा पसंद किया गया. इस विज्ञापन को ना सिर्फ टीवी पर बल्कि फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान इंटरवल में भी दिखाया जाता था. इस एड में मुकेश खन्ना सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं और उन्हें बहुत सी लड़कियां घेर लेती हैं. मुकेश खन्ना ने ‘ऑन द टॉक्स’ को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक बार अमिताभ बच्चन भी दोस्तों के साथ थिएटर में फिल्म देख रहे थे और ये विज्ञापन उन्होंने देखा. अमिताभ ने इस एड को देखते ही कहा कि ‘साला..कॉपी करता है.’ इसके बाद मुकेश खन्ना की चार फिल्में फ्लॉप हो गईं. मुकेश मानते हैं कि अमिताभ बच्चन के इन तीन शब्दों का उनके करियर पर बहुत प्रभाव पड़ा.

बता दें फिल्मों में अपनी जगह बनाने का मुकेश खन्ना का सपना अधूरा रह गया. लेकिन टीवी पर उन्होंने धाक जमा ली थी. बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म की भूमिका निभाकर तो उन्हें घर-घर पहचान मिली थी. शक्तिमान बनकर भी उन्होंने बड़ी पहचान बनाई.