
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं, और उनकी ये वापसी धमाकेदार बताई जा रही है. जी हां, 25 जनवरी यानी आज सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वैसे तो फिल्म के एडवांस बुकिंग से ही पता चल गया था कि इस बार शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण भी फिर से साथ नजर आ रही हैं, वहीं जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में कुछ गलतियां भी दिखाई गई हैं, जो शायद आप पकड़ न पाएं, ऐसी ही कुछ 5 बड़ी गलतियों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
फिल्म के एक सीन में शाहरुख और जॉन बस के ऊपर लड़ाई करते रहते हैं, लेकिन इस सीन में पहले तो शाहरुख की हाइट जॉन से कम दिखाई जाती है, लेकिन अगले ही सीन शाहरुख जॉन से लंबे नजर आते हैं. अब ये सीन कैसे हजम होगी.
जॉन-शाहरुख के इसी फाइट सीन के बीच एक बार शाहरुख के बाल छोटे नजर आते हैं, लेकिन अगले ही सीन में शाहरुख के बाल उनके गर्दन तक उड़ते दिखाई पड़ते हैं. इतना जल्दी अगर बाल बढ़ने लगे तो फिर क्या कहना.
फिल्म में एक जगह शाहरुख अपनी बाइक उड़ाते हुए एक टैंकर के ऊपर से गुजरते हैं, लेकिन जिस पत्थर से वह अपनी बाइक उड़ाते हैं, अगले ही सीन में वह पत्थर टैंकर के पीछे से गायब हो जाता है. आखिर वो कौन था जिसने पीछे से पत्थर हटा दिया, जो सोचने वाले बात है.
अब इसी सीन की बात कर लें तो शाहरुख टैंकर के ऊपर से जब गुजरते हैं तो वह टैंकर के काफी पास होते हैं, और अगले ही सीन में वह टैंकर के अंदर बॉम्ब फेंकते नजर आते हैं. एक तो शाहरुख हवा में अपनी बाइक उड़ा रहे होते हैं और वह दोनों हाथों से बाइक के हैंडल पकड़ते हुए रहते हैं, तो सवाल ये उठता है कि उनके हाथ बॉम्ब अचानक से कैसे आ गए.
चलिए मान भी लें कि शाहरुख के हाथ किसी तरह एक बॉम्ब आ भी गए, तो उनके बाइक में तीन बॉम्ब लगाने की जगह है, जैसा कि आप फोटो में देख भी सकते हैं, तो एक बॉम्ब निकल जाने के बाद भी उनकी बाइक में तीनों बॉम्ब नजर आ रहे हैं. अब तो भगवान ही जाने कि वह बॉम्ब शाहरुख के पास कहां से आए, जिससे उन्होंने टैंकर उड़ाए.
धमाकेदार ख़बरें
