भारत में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे टूरिस्ट प्लेस भी फीके नजर आते हैं. इन रेलवे स्‍टेशनों में शिमला रेलवे स्‍टेशन, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लखनऊ के चार बाग रेलवे स्‍टेशन का नाम तो आपने सुना होगा. लेकिन, आज हम आपको इनके अलावा कुछ बेहद खूबसूरत स्‍टेशन के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा.

मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का नाम पहले ब्रिटेन की महारानी के नाम पर विक्टोरिया टर्मिनस था. इसकी बिल्डिंग अपनी विक्टोरियन- इटैलिक आर्किटेक्चर के लिए पूरी दुनिया में पहचानी जाती है. इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहरों में शामिल किया गया है.

लखनऊ का चार बाग रेलवे स्टेशन महल जैसा नजर आता है. इसे 1914 में बनाया गया था. इसके स्थापत्य में राजस्थानी भवन निर्माण शैली की झलक देखी जा सकती है. चार बाग का नाम यहां पर पहले मौजूद चार बागों के नाम पर रखा गया.

कूनूर रेलवे स्टेशन तमिलनाडू में है. यह रेलवे स्टेशन नीलगिरि माउंटेन रेलवे का एक हिस्सा है. कई शहरों से ऊटी जाते हुए बीच में कूनूर एक महत्त्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पड़ता है.

के मलप्पुरम जिले का चेरुकारा स्‍टेशन हरी-वादियों से घिरा हुआ है. यह स्‍टेशन भी नीलाम्‍बुर-शोरणुर के बीच की ऐतिहासिक लाइन पर स्थित है. इस स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म पर भी पेड़ लगे हैं.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित रेलवे स्टेशन खूबसूरत स्टेशनों की सूची में शुमार है. शिमला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. बर्फबारी में जब इस स्‍टेशन से ट्रेन गुजरती है तो वह नजारा बहुत दिलकश होता है.

से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर स्थित काठगोदाम रेलवे स्‍टेशन का नाम भी भारत के खूबसूरत रेलवे स्‍टेशन्‍स की लिस्‍ट में शामिल है. यह बेहद हरा-भरा है. यहां से कई मशहूर ट्रेनें गुजरती हैं.

प्राकृतिक सुंदरता के लिए अगर भारत का कोई भी रेलवे स्टेशन जाना जाता है तो वो है दूधसागर . गोवा के इस रेलवे स्टेशन के ठीक बाएं ओर दूधसागर झरना है. इस विशाल झरने के बीच से जाती हुई ट्रेनें इस जगह का नज़ारा ही बदल देती हैं.