नई दिल्ली। सांप को देखते ही लोगों के शरीर में सरसराहट सी होने लगती है. लोग इन्हें देखने के बाद डर का अनुभव करते हैं. ऐसे में इनसे दूर रहना ही लोगों को पसंद होता है. ये फुफकारने वाले जीव काटने और अचानक हमलों के लिए दुनिया भर में खूंखार हैं. आज का दिन यानी कि 16 जुलाई इन्हीं जीवों को समर्पित है. दुनिया भर में पाए जाने वाले सांपों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 16 जुलाई को ‘विश्व सांप दिवस’ यानी कि वर्ल्ड स्नेक डे मनाया जाता है तो इस मौके पर एक नजर दुनिया में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक सांपों पर.

दुनिया में अब तक मौजूद सबसे घातक सांपों में से एक अफ्रीका में पाया जाने वाला ब्लैक माम्बा है. सांप में सिर्फ दो बूंद जहर से किसी को मारने की ताकत होती है. यह 8 फीट लंबा सांप होता है और 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ये अपने शिकार पर अचानक हमला कर सकता है. इसके काटने से व्यक्ति सेकंड के भीतर दम तोड़ देता है. इसके काटने के बाद पहले इंसान को दिल का दौरा पड़ता है और फिर उसकी मौत हो जाती है.

दुनिया में पाया जाने वाला दूसरा सबसे घातक सांप किंग कोबरा है. इसकी लंबाई 18 फीट होती है. किंग कोबरा के पास 100 मीटर की दूरी से अपने लक्ष्य को देखने की शक्ति होती है और हमला करने से पहले चुपके से अपने शिकार की ओर पहुंच जाता है. एक बार काटने के बाद, कुल 7 मिलीलीटर जहर पीड़ित की नस में प्रवेश करता है. इसके बाद व्यक्ति की मृत्यु केवल 15 मिनट के भीतर हो जाती है.

खतरनाक जहर के साथ सांप की एक अन्य प्रजाति अमेरिकी फेर-डी-लांस है, जिसका एक ही दंश व्यक्ति में तुरंत जहर फैलाने के लिए पर्याप्त है. इसका जहर इंसान के शरीर के ऊतकों को काला कर देता है, जब तक कि वह मर नहीं जाता है. इसकी लंबाई 3.9 से 8.2 फीट होती है.

दक्षिण अफ्रीका के हरे पेड़ सांप या बूमस्लैंग एक मूक शिकारी के रूप में जाना जाता है. यह जब शिकार की तलाश में नहीं होता है, तब अपने नुकीले दांत पीछे की तरफ रखता है. हालांकि, जब यह अपने दांत शिकार में गाड़ देता है तो उसको काफी आंतरिक और बाहरी रक्तस्राव होता है, जिससे पीड़ितों की दर्दनाक मौत हो जाती है.

यदि ‘खतरे’ का कोई दूसरा नाम होता, तो उसे रसेल वाइपर कहा जाता. रसेल वाइपर भारत में कई मौतों के लिए कुख्यात हैं. सांप के एक काटने से किडनी खराब हो सकती है, अत्यधिक रक्तस्राव हो सकता है और कई अंग खराब हो सकते हैं जो कुछ ही मिनटों में किसी की जान ले सकते हैं.