नई दिल्ली. अगर आप अपने फाइनेंशियल जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आपके लिए सेविंग अकाउंट का होना काफी अहम है. सेविंग अकाउंट में न केवल आपका पैसा सुरक्षित रहता है बल्कि इसमें आपको कम ही सही पर रिटर्न भी मिलता है. बचत खाते के ब्याज की गणना आम तौर पर खाते की समाप्ति के दिन की कुल राशि के आधार पर दैनिक रूप से की जाती है और त्रैमासिक भुगतान किया जाता है.

किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में आप सेविंग अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. जो लोग ब्याज युक्त जमा खाता खोलना चाहते हैं, उनके लिए यहां हम बता रहे हैं कौन से बैंक 7.50% तक की ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं.

₹25 करोड़ से अधिक की जमाराशियों पर बैंक 7.50% की उच्चतम ब्याज दर का भुगतान करने वाला एकमात्र बैंक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक है.

डीसीबी बैंक 25 लाख से 2 करोड़ तक की शेष राशि पर 7.00% की ब्याज दर दे रहा है. ये ब्याज दरें 22 अगस्त, 2022 से प्रभावी हैं.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के बचत खाते की ब्याज दरें 9 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गईं. बैंक 5 लाख रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक की बचत बैंक जमाराशियों पर 7.00% की ब्याज दर का भुगतान कर रहा है.

10 अक्टूबर, 2022 से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की बचत बैंक जमाराशियों पर लागू ब्याज दरें प्रभावी हैं. बैंक 25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये से कम की शेष राशि पर 7% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है.

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के बचत बैंक जमा पर लागू ब्याज दरें 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी हैं. बैंक 5 लाख रुपये और 1 करोड़ रुपये से कम के बचत खाते की शेष राशि पर 7% की ब्याज दर दे रहा है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के बचत बैंक जमा पर लागू ब्याज दरें 01 जून, 2022 से प्रभावी हैं. बचत खाते में ₹25 लाख से अधिक की शेष राशि पर, बैंक 7.00% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में बचत बैंक खातों पर 22 जनवरी, 2022 से लागू ब्याज दरें लागू हैं. बैंक 1 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक के बचत खाते की शेष राशि पर 7% ब्याज दे रहा है.