नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की फोटोज सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं. अपने 5 महीने के बेटे के साथ ये स्टार कपल स्विमिंग पूल में मस्ती करता नजर आया. हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक दोनों ने ही अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर ये फोटोज शेयर की हैं. बता दें कि 30 सितंबर 2020 को हार्दिक पंड्या पिता बने थे. पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने बेटे को जन्म दिया था. इन दोनों ने अपने बेटे का नाम अगस्त्या रखा है. हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे और वाइफ के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पूल में बहुत ही शांत. मेरा बेटा वाटर बेबी है.’

इसके अलावा नताशा ने भी हार्दिक पंड्या और बेटे के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. नताशा ने फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘हमारे बेटे का पूल में पहला दिन.’ नताशा ने अपनी पोस्ट को हार्दिक पंड्या को टैग किया है.


हार्दिक की वाइफ नताशा ने काले रंग की बिकिनी पहनी है, जिसमें वह काफी हॉट दिख रही हैं. बेटे के साथ हार्दिक पंड्या और नताशा की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों की इंस्टाग्राम पोस्ट पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके थे. हार्दिक पंड्या भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.