रांची. आईपीएल 2023 के फाइनल में आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से होने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.दोनों ही टीमें फाइनल मुकाबले से पहले अपने पिछले मुकाबले जीतकर आई है. धोनी की आज का मैच जीतकप धोनी को उनके करियर का शानदार अंत देना चाहेंगे, वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टाम लगातार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा करना चाहेगी. ऐसे में आपके पास भी इस महामुकाबले में पैसे लगाकर करोड़ बनना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करने जा रहे हैं.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की आगर बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, पिछले मैच में गुजरात के बल्लेबाजों के तरफ से यहां ढ़ेर सारे रन को मिले थे. जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि आज होने वाले में भी दोनों टीमों के बल्लेबाजों द्वारा खूब सारे छक्के चौके लग सकते हैं. हालांकि शुरूआती दौर में यहां की पिच तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद करती है.
ऑलराउंडर – मोईन अली(उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जेसन होल्डर
गेंदबाज- महेश तीक्षणा, रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन
संभावित XII: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल
संभावित XII: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथीशा पथिराना