क्या फिर बढ़ेंगे सिलेंडर के दाम? हर महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर की कीमत की समीक्षा की जाती है। इसी चर्चा के आधार पर अब कमेटी ने नई कीमत तय की। हर महीने की पहली तारीख को वाणिज्यिक और घरेलू सिलेंडर के लिए नई दरें जारी की जाती हैं। वहीं इस बार 1 दिसंबर की समीक्षा में सिलेंडर की कीमत ऊपर या नीचे की जा सकती है। हालांकि, बातचीत के बाद कीमतें नहीं भी बदली जा सकती हैं।
त्योहारी सीजन के दौरान ज्यादातर बैंकों ने तरह-तरह के होम लोन की पेशकश की है। उनमें से कई ने ऋण पर ब्याज दरों को कम कर दिया है। कुछ बैंकों ने लोन के प्रोसेसिंग चार्ज को भी जीरो कर दिया। इन ऋणों पर कम ब्याज की पेशकश 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगी। हालांकि, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ऑफर 30 नवंबर को समाप्त होगा। इसलिए 1 दिसंबर से कर्ज की ब्याज दर में बदलाव होगा।
अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा महंगा हो जाएगा। खासकर इस कार्ड से ईएमआई पर खरीदारी करने पर लागत और बढ़ जाएगी। फिलहाल आपको सिर्फ SBI कार्ड इस्तेमाल करने पर ब्याज देना होता है। भारतीय स्टेट बैंक 1 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड पर और शुल्क बढ़ा रहा है।
अब से स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को हर ईएमआई ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस और टैक्स देना होगा। इस खबर की पुष्टि हाल ही में SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBICPSL) ने की थी। बैंक ने कहा कि इन ईएमआई ट्रांजैक्शन पर रिटेल स्टोर्स के अलावा सभी तरह के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा पर भी टैक्स लगेगा। SBI क्रेडिट कार्ड प्रोसेसिंग फीस 99 रुपये ली जाएगी।