नई दिल्ली। जून का महीना खत्म होने और जुलाई का महीना शुरू होने में दो दिन का वक्त है। उसके बाद देश में कुछ नियम बदले जाएंगे। जिनका असर आपकी जेब पर देखने को मिल सकता है। जिससे आपके घर का बजट तक बिगड़ सकता है। वास्तव में एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत अपडेट होंगी। उम्मीद है कि कीमतों में इजाफा होगा। जिसकी वजह से आपकी जेब और किचन का बजट दोनों बढ़ जाएंगे। बीते कुछ महीनों से गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है।
वहीं दूसरी ओर देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम और चेकबुक से रिलेटिड नियमों में बदलाव होने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर केनरा बैंक से भी जुड़ा बड़ा अपडेट होने वाला है। बैंक का आईएफएससी कोड में बदलने वाला है। आइए आपको भी बताते हैं कि 1 जुलाई को किस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
गैस सिलेंडर की कीमत में होगा बदलाव :
हर महीने की पहली तारीख की तरह जुलाई में भी गैस सिलेंडर की कीमतें भी अपडेट होंगी। ऑयल कंपनियां डॉमेस्टिक और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एक जुलाई को ऑयल कंपनियसां गैस सिलेंडर में इजाफा करती हैं तो कितना करती हैं और कम करती हैं तो कितना कम करती हैं।
एसबीआई एटीएम से ट्रांजेक्शन में होगा बदलावः
एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट में प्रत्येक महीने चार फ्री ट्रांजेक्शन की जा सकेगी जिसमें एटीएम और बैंक ब्रांच शामिल हैं। फ्री लिमिट के बाद बैंक प्रत्येक ट्रांजेक्शन के बाद 15 रुपए और जीएसटी चार्ज वसूल करेगा। कैश निकालने पर चार्ज होम ब्रांच और एटीएम एवं नॉन एसबीआई एटीएम पर लागू किया जाएगा।
चेकबुक से रिलेटिड नियमों में होगा बदलावः
एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट होल्डर्स को वित्त वर्ष में 10 चेककॉपी वाली चेकबुक मिलती है। अब इसके लिए बैंक 40 रुपए और जीएसटी वसूलेगा।
25 चेक कॉपी के लिए 75 रुपए और इमरजेंसी चेकबुक पर 10 पत्तों के लिए 50 रुपए और जीएसटी देना होगा।
सीनियर सिटीजन को चेकबुक पर नए सेवा शुल्क से छूट मिलेगी।
वहीं बैंक बीबीएसडी अकाउंट होल्डर्स द्वारा घर और अपनी या अन्य बैंक ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क नहीं होगा।
आयकर के बदले नियमः
अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएं हैं तो जल्द कर दीजिए वर्ना आपको एक जुलाई से डबल टीडीएस चुकाना होगा। यही कारण है कि इस नियम के कारण इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए दोबारा मौका दिया है। आईटीआर फाइल करने की आखरि तारीख 31 जुलाई होती है, जिसे 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
केनरा बैंक करेगा यह बदलावः
वहीं केनरा बैंक 1 जुलाई से सिंडीकेट बैंक का आईएफएससी कोड को बदलने जा रहा है। अब सिंडीकेट बैंक के सभी अकाउंट होल्डर को अपडेटेड आईएफसी कोड के लिए ब्रांच जाने को कहा गया है। केनारा बैंक के अनुसार सिंडीकेट बैंक के मर्जर के बाद सभी ब्रांच के आईएफसी कोड में बदलाव किया गया है। बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि आईएफएससी को अपडेट कर लें, नहीं तो 1 जुलाई से एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं होगा।