मुम्बई। अपनी चुलबुली छवि के लिए पूरी इंडस्ट्री में मशहूर काजोल देश की सबसे चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं। बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। काजोल ने एक से बढ़कर एक फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। काजोल की इन फिल्मों ने लोगों के दिलों दिमाग पर ऐसा जादू चलाया कि वह जल्द ही सबकी पसंद बन गईं। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि काजोल एक स्टार किड हैं। अभिनेत्री दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी की बेटी हैं, जिन्होंने अपने जमाने में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली काजोल को फिल्मी दुनिया में कदम रखते समय किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा था, बल्कि उन्हें तो सिने प्रेमियों का भरपूर प्यार मिला था।

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन भी अपनी पत्नी काजोल की तरह ही स्टार किड हैं। लेकिन अजय को भी इंडस्ट्री को चका चौंध भरी दुनिया में किसी तरह की ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा था। बल्कि अजय देवगन को उनके इस फिल्मी कनेक्शन का खून फायदा मिला था। अपनी धमाकेदार फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अजय, वीरू देवगन के बेटे हैं। वीरू देवगन बॉलीवुड में एक प्रसिद्ध एक्शन निर्देशक थे।

90 के दशक की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक रवीना टंडन की खूबसूरती के चर्चे आज भी बॉलीवुड में हैं। इस खूबसूरत अभिनेत्री का जुड़ाव भी फिल्मों से रहा है। कैसे …तो चलिए बताते हैं, दरअसल रवीना टंडन के पिता रवि टंडन प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक थे। इसी कारण से रवीना भी उन बॉलीवुड स्टार किड्स में शुमार हैं, जिन्हें नेपो किड्स होने के बाद भी खूब प्यार मिला है।

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक हैं। उनकी ख्याति देश और विदेश दोनों में फैली है, जिसका नतीजा है कि सलमान की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। सलमान खान की ही तरह उनके पिता को भी दुनिया जानती है। वह प्रसिद्ध लेखक और निर्माता सलीम खान के बेटे हैं, लेकिन इसके बावजूद सलमान खान को कभी भी ट्रोलिंग या लोगों के गुस्से का सामना नहीं करना पड़ा है। सलमान को अपने पिता की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में काफी मदद मिली थी।