रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच शनिवार को आलिया और रणबीर ने अपने मुंबई वाले घर वास्तु पर रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें कई बड़े दिग्गज सितारे शामिल हुए.

आलिया और रणबीर की इस रिसेप्शन पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हैं, जिसमें सेलेब्स रणबीर और आलिया के घर के बाहर स्पॉट हुए. इस लिस्ट में अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट और कई अन्य शामिल हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा भी इस पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचीं. खास बात ये है कि कार एक्सीडेंट के बाद मलाइका पहली बार पब्लिक में नजर आई हैं.

हाल ही में आलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं, जो इंटरनेट पर वायरल हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि मेहंदी सेरेमनी के दौरान रणबीर और आलिया जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में रणबीर और आलिया रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे को प्यार से हग किया है.

आलिया भट्ट ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मेहंदी सेरेमनी ऐसी हुई, जो हमारे सपनों से भी परे थी. यह बहुत ही प्यारभरा दिन रहा. परिवार और हमारे सबसे अच्छे दोस्त. ढेर सारे फ्रेंच फ्राइज. लड़के वालों का एक सरप्राइज परफॉर्मेंस. अयान डीजे बजा रहे थे. मिस्टर कपूर ने एक बड़ा सरप्राइज (मेरे पसंदीदा कलाकार ने मेरे पसंदीदा गानों पर परफॉर्म किया). मेरे जीवन के प्यार के साथ खुशी के आंसू और आनंदमय लम्हें’.

बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी के बाद नीतू कपूर काम पर वापस लौट चुकी हैं. इन दिनों वह ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ शो को जज कर रही हैं. शो में नीतू ने बताया कि घर पर उनकी बहू की चल रही है. ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के होस्ट करण कुंद्रा पूछते हैं, ‘घर पर चल किसकी रही है? सास की या बहू की?’ इसके जवाब में नीतू कहती हैं, ‘खाली बहू की. मैं चाहती हूं कि सिर्फ बहू की ही चले.’ मालूम हो कि ये शो 23 अप्रैल, 2022 से प्रीमियर होगा.