नई दिल्ली। अगस्त महीने में किआ इंडिया की दमदार ब्रिकी हुई है। आपको बता दें ये महीना कंपनी के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ है । अगर आप अपने लिए किआ की नई कार खरीदने की सोच रहे है तो इन आंकड़ों को पढ़कर आप अपने लिए एक बेहतरीन कार सलेक्ट कर सकते है।

कंपनी ने अगस्त 2022 के महीने में कुल 8,652 यूनिट्स की सेल की है। नहीं इसकी तुलना पिछले साल की इसी अवधि से करें तो कंपनी ने कुल 8,619 यूनिट्स की सेल की थी। इसके साथ ही किआ ने अपने मॉडल को अपडेट करते हुए इसमें सेफ्टी के मामले में छह एयरबैग और सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक पेश किया है।

किआ सोनेट ने इस महीने 7,838 यूनिट्स की सेल की है, वहीं अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 7,752 यूनिट्स की सेल की थी। जिसमें कुल एक प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। किआ इंडिया ने इसमें कई कॉस्मेटिक और फीचर हाइलाइट्स के साथ टॉप-स्पेक किआ सॉनेट एक्स-लाइन को पेश किया था। इसके साथ ही नया वेरिएंट इसके ब्रिकी को और बढ़ावा दे्गा। इसमें फीचर्स के रूप में साइड एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, हिल-असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है। इसके बेस HTE ट्रिम में ग्राहकों को ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर, हार्टबीट टेल लैंप, रियर एसी वेंट्स के साथ एयर कंडीशनर नए ब्रांड के लोगों के साथ – साथ नए इम्पीरियल ब्लू और स्पार्कलिंग सिल्वर कलर में भी उपलब्ध है। इसमें प्रीमियम फैब्रिक सीटों के लिए ब्लैक और इलेक्ट्रिक एडजस्ट आउटसाइड मिरर्स दिया गया है।

किआ कैरेंस ने अगस्त 2022 में 5,558 यूनिट की सेल की है। आपको बता दें कंपनी ने इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स जैसे – छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (डीबीसी), ब्रेक असिस्ट सिस्टम (बीएएस), हाईलाइन टीपीएमएस और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए है। वहीं एचएसी और डीबीसी ड्राइवरों को चढ़ाई और ढलान वाली सड़कों पर गाड़ी चलाने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।