नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हाल के महीने में मारुति कई शानदार गाड़ियों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके तहत अगस्त महीने में कंपनी की दो गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। वहीं, कुछ सितंबर में दस्तक दे सकती है। तो चलिए इन अपकमिंग मारुति मॉडल्स के बारे में जानते हैं।

मारुति ने अपनी नई ऑल्टो K10 मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस मॉडल की खास बात है कि इसमें आपको K-सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो स्टार्ट और स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है। साथ ही इसमें आपको Std, LXi, VXi और VXi+ ट्रिम्स के उपलब्ध होगी। कीमत की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि नए ऑल्टो मॉडल की कीमत 4.50 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, ऑल्टो 800 का मौजूदा मॉडल 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये के बीच आता है।

मारुति के एस-प्रेसो वीएक्सआई मॉडल को 26 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें आपको 998.8cc का इंजन मिलता है जो 31.2 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। यह इंजन 58.33bhp की पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस मॉडल को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जाएगा। भारत में एस-प्रेसो वीएक्सआई मॉडल को 5.64 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि मारुति अपनी नई जनरेशन की स्विफ्ट को सितंबर में लॉन्च कर सकती है। यह एक हाइब्रिड हैचबैक कार होगी, जिसमें 1,197cc का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़े जाने की उम्मीद है। भारत में इस कार को 10 लाख रुपये की अनुमानित कीमत के साथ लाया जा सकता है।