मेरठ. मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में लोगों ने एक चोर की अच्छी खासी पिटाई कर दी। चोर कोई और नहीं बल्कि इलाके में रहने वाला ही एक युवक निकला। जो चोरी के इरादे से मोहल्ले के मकानों में घुसा और पकड़ा गया। बाद में लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की शाहजहां कालोनी में बृहस्पतिवार सुबह अजान के समय यह घटनाक्रम हुआ। इलाके में रहने वाले महताब ने बताया कि उसके घर में सुबह एक युवक चोरी के इरादे से आया। लेकिन किस्मत खराब होने के कारण चोरी के प्रयास में विफल हो गया। लोगों ने उसे पकड़कर खूब पीटा। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। जिस समय चोर की पिटाई हो रही थी उस वक्त कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया।

महताब ने बताया कि चोर छत के रास्ते से मकान में नीचे उतरा। इसके बाद उसने सबसे पहले मोबाइल फोन उठाए। कपड़ों की पोटली बांधी। सेफ खोलकर उसमें से कपड़े, गहने, पैसे निकालने लगा। तभी खटका सुनकर हम लोगों की नींद खुल गई। मैं और मेरी पत्नी दूसरे कमरे में थे। चोर दूसरे कमरे में सामान पर हाथ साफ कर रहा था। आवाज सुनकर मैं उठा ओर देखा कि एक युवक सामान चुराकर भागने का प्रयास कर रहा है। तभी मैंने शोर मचाया और मोहल्ले के लोगों ने मिलकर चोर को पकड़ लिया।

चोर को पकड़कर मोहल्लेवालों ने धर लिया। उसकी पिटाई की, इसके बाद उससे पूछताछ करी। पूछताछ में युवक ने पूरा वाकया बताया कि वो कैसे घर में घुसा। चोर के पास केवल मोबाइल मिले। उसने घर से जो सामान चोरी किया था वो जल्दबाजी में भागने के चक्कर में घर में ही छूट गया। कपड़े, गहने, पैसे नहीं ले जा सका। युवक ने मोहल्ले वालों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी, कहा गलती हो गई अब चोरी नहीं करेगा उसे छोड़ दें। लेकिन लोगों ने उसे नहीं छोड़ा। पुलिस को शिकायत कर दी।

महताब ने बताया कि छत से चोर आया और मोबाइल चोरी करके ले गया। कपड़ों की पोटली बांध ली। सेफ खोलकर उसमें से सामान भी लेकर जाने का प्रसास में था। उसके पास से मोबाइल मिले। लोगों ने बताया कि चोर कोई और नहीं मोहल्ले में ही गली नंबर 6 में रहने वाला एक युवक है। बाद में लोगों ने उसकी शिकायत पुलिस में की शाम को पुलिस आकर चोर को ले गई।