माउंट माउंगानुई. आज महिला वनडे विश्व कप में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा है।
10 ओवर के बाद इंग्लैंड 34/2
10 ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाकर 34 रन बना लिए हैं। फिलहाल हीथर नाइट नौ रन और नताली शीवर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। दोनों के बीच 30 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है।
सात ओवर के बाद इंग्लैंड 21/2
सात ओवर के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाकर 21 रन बना लिए हैं। फिलहाल हीथर नाइट आठ रन और नताली शीवर नौ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। झूलन गोस्वामी और मेघना सिंह को एक-एक सफलता मिली है। झूलन के वनडे में 250 विकेट भी पूरे हो चुके हैं। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा
चार रन के स्कोर पर इंग्लैंड टीम को दूसरा झटका लगा। झूलन गोस्वामी ने दिग्गज बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को पवेलियन भेजा। ब्यूमोंट 10 गेंदों पर एक रन बना सकीं। भारत ने इस अपील पर डिसीजन रिव्यू सिस्टम लिया था, जो भारत के ही पक्ष में रहा।
दरअसल, हआ यूं कि झूलन की गेंद पर ब्यूमोंट ने डिफेंस किया। इसके बाद झूलन और पूरी टीम अपील करने लगी। उनका मानना था कि गेंद बैट पर लगने से पहले बैटिंग पैड पर लगी थी। हालांकि, फील्ड अंपायर का मानना था कि गेंद बल्ले से ही लगी है। इसके बाद कप्तान मिताली राज ने डीआरएस का इस्तेमाल किया।
थर्ड अंपायर ने रिव्यू में देखा कि गेंद बल्ले पर लगने से पहले बैटिंग पैड पर लगी थी। बॉल ट्रैकिंग में गेंद विकेट हिटिंग भी थी और इस तरह थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर से अपना फैसला बदलने को कहा और ब्यूमोंट पवेलियन लौट गईं। इस विकेट के साथ ही झूलन के अंतरराष्ट्रीय वनडे में 250 विकेट भी पूरे हो चुके हैं।
Jhulan Goswami traps Tammy Beaumont in front for 1 to pick up her 250th ODI wicket 🎉#CWC22 pic.twitter.com/8039vCbFBN
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 16, 2022
चार ओवर के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाकर आठ रन बना लिए हैं। फिलहाल नताली शीवर शून्य और हीथर नाइट चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।
इंग्लैंड को दूसरे ओवर में पहला झटका
भारतीय गेंदबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। उन्होंने तीन रन के कुल स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका दिया है। इंग्लिश टीम की पारी के दूसरे ही ओवर में तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने डेनियल वायट को स्नेह राणा के हाथों कैच कराया। राणा ने स्लिप में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा। वायट एक रन बना सकीं। फिलहाल हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट क्रीज पर हैं।
भारतीय टीम 134 रन पर ऑलआउट
भारत ने इंग्लैंड के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और 36.2 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष ने 33 रन की पारी खेली। सात भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
इसमें यास्तिका भाटिया (8), कप्तान मिताली राज (1), दीप्ति शर्मा (0), स्नेह राणा (0), पूजा वस्त्राकर (6), मेघना सिंह (3) और राजेश्वरी गायकवाड़ (1*) शामिल हैं। इसके अलावा पिछले मैच में शतक लगाने वालीं उपकप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर आउट हुईं। झूलन गोस्वामी ने 20 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं, आन्या श्रबसोल को दो विकेट मिले। सोफी एक्लस्टोन और केट क्रॉस को एक-एक विकेट मिला।
भारत का नौवां विकेट गिरा
केट क्रॉस ने भारत को नौवां झटका दिया है। उन्होंने झूलन गोस्वामी को डेनियल वट्ट के हाथों कैच कराया। गोस्वामी ने 20 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला। गोस्वामी ने पिछले दो ओवरों में कुछ बड़े शॉट लगाकर उम्मीदें जगाई थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत का 150 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है। अब राजेश्वरी गायकवाड़ और मेघना सिंह क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत का आठवां विकेट गिरा
भारतीय टीम की आखिरी उम्मीद ऋचा घोष भी रन आउट होकर पवेलियन लौट चुकी हैं। उन्होंने 56 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 रन बनाए। भारत के टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद रन बनाने की पूरी जिम्मेदारी ऋचा घोष पर थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो चुकी है।
भारत का स्कोर 100 के पार
भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 100 के पार जा चुका है। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद टीम की सार उम्मीदें ऋचा घोष पर टिकी हुई हैं। झूलन गोस्वामी उनका साथ निभा रही हैं। अब ऋचा भारत को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी।
भारत का सातवां विकेट गिरा
भारत के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। पूजा वस्त्राकर छह रन बनाकर डीन का शिकार बनीं। इस मैच में यह डीन का तीसरा विकेट था। उन्होंने पूजा को एलबीडब्लू किया। अब ऋचा घोष के साथ झूलन गोस्वामी क्रीज पर मौजूद हैं। रन बनाने की पूरी जिम्मेदारी ऋचा घोष पर है। झूलन को उनका साथ निभाना होगा और रन बनाने की बजाय विकेट बचाने की कोशिश करनी होगी।
भारत का छठा विकेट गिरा
सोफी इक्लेस्टन ने स्मृति मंधाना को आउट करके भारत को छठा झटका दिया है। मंधाना ने 58 गेंद में चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए। अब भारतीय टीम मुश्किल में आ चुकी हैं। अब रन बनाने की पूरी जिम्मेदारी ऋचा घोष के ऊपर है। यहां से टीम इंडिया इस मैच में पूरे 50 ओवर भी खेल पाती तो एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा जा सकता है।
भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी
61 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। स्नेह राणा बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट गईं। डीन की गेंद पर जोन्स ने उनका कैच पकड़ा। इस मैच में एक बार फिर भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा है। स्मृति मंधाना को छोड़ कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। अब ऋचा घोष और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत का चौथा विकेट गिरा
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है। टीम की चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी हैं। उपकप्तान हरमनप्रीत कौर भी 14 रन बनाकर आउट हो गई। डीन की गेंद पर जोन्स ने उनका कैच पकड़ा। हरमन और मंधाना की जोड़ी ने पिछले मैच में भारत को मुश्किलों से निकाला था, लेकिन इस मैच में हरमनप्रीत कौर आउट हो चुकी हैं और अब भारत के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
भारत का स्कोर 50 के पार
भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 50 रन के पार जा चुका है। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर भारतीय पारी को संभाल रही हैं। इस मैच में भारतीय टीम ने 28 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इस जोड़ी ने भारतीय पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार ले गईं। इस मैच में भी इन दोनों को बड़ी पारियां खेलनी होंगी, तभी भारत इस मैच में बना रहेगा।
भारत का तीसरा विकेट गिरा
इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है। दीप्ति शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुकी हैं। केट क्रॉस ने उन्हें रन आउट किया। 28 रन के अंदर भारत के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और अब टीम इंडिया को मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी एक बार फिर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के कंधे पर है।
भारत का दूसरा विकेट गिरा
एना श्रुबसोल ने भारत को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने कप्तान मिताली राज को एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। डंक्ले ने उनका कैच पकड़ा। पावरप्ले के अंदर दो विकेट गंवाकर भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही है। हालांकि, पिछले मैच में शतक लगाने वाली स्मृति अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। दीप्ति शर्मा उनका साथ दे रही हैं।