कोलंबो. अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) के पास हालांकि एक ओवर में 6 छक्के लगाने का मौका नहीं था. लेकिन फिर भी इस 23 साल के युवा बल्लेबाज ने लगातार 5 छक्के लगाकर विरोधी टीम को पस्त कर दिया. लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2021-22) के एक मुकाबले में जाफना किंग्स ने कैंडी वारियर्स को डकवर्थ लुईस नियम से 14 रन से हराया. विजेता टीम के बल्लेबाजों ने मैच में जमकर रन बटोरे और 16 छक्के लगाए.

बारिश के कारण मैच को 20 ओवर की जगह 14 ओवर का कर दिया गया था. कैंडी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में जाफना किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 32 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद श्रीलंका के युवा बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और तिषारा परेरा ने 105 रन की बड़ी साझेदारी करके टीम को संभाला. पारी के छठे ओवर में फर्नांडो ने 39 साल के ऑफ स्पिनर तिलकरत्ने संपत की अंतिम 5 गेंद पर 5 छक्के जड़े. पहली गेंद पर परेरा ने एक रन लिया था.

 

23 गेंद पर 53 रन बनाए, 7 छक्के जड़े
अविष्का फर्नांडो ने 23 गेंद पर 53 रन बनाए. 7 छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान तिषारा परेरा ने 21 गेंद पर 53 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी 44 रन परेरा ने सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए. सिराज अहमद ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. रोवमैन पॉवेल ने 3 ओवर में सबसे अधिक 52 रन खर्च किए.

 

पॉवेल ने 50 रन बाउंड्री से बनाए, पर नहीं दिला सके जीत
डकवर्थ लुइस नियम से वारियर्स को 181 रन का लक्ष्य मिला. टीम ने बेहद अच्छी शुरुआत की. 11 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 143 रन था. टीम को अंतिम 3 ओवर में 38 रन बनाने थे. लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकी. 14 ओवर के बाद टीम 5 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंद पर 321 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए. 2 चौके और 7 छक्के जड़े. यानी 50 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बना दिए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. तेज गेंदबाज सुरंगा लकलम ने अंतिम 2 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और विकेट भी लिया. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.